हरदोई।कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय त्रिवेदी ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता की,जिसमें उन्होंने किसानों पर दर्ज मुकदमा ,किसान, बिल वापस लिया जाए डीजल पेट्रोल रसोई गैस की बढ़ी कीमतें वापस लिए जाने की मांग की।बस ट्रांसपोर्ट यूनियन को सुनिश्चित जगह दिलाई जाए। भट्ठा मालिकों को मिट्टी की खुदाई है जेसीबी मशीनों को सुचारू ढंग से चालू कराया जाए तथा महिलाओं एवं बच्चियों पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाई जाए, यदि ऐसा नहीं किया गया तो आगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा।प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से कुंवर मिथिलेश सिंह चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष भुटटो मियां एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
बिलग्राम, शहजाद ए मखदूम ए मिल्लत सय्यद सालार हसन वास्ती सफर ए उमराह के लिए रवाना
बिलग्राम हरदोई , नगर की मशहूर खानकाह सुगरविया बड़ी सरकार के सज्जादा नशीन मखदूम ए …