खंड विकास अधिकारी एवं एसडीएम को फोन कर गौशाला की व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए दिए निर्देश
हरपालपुर/हरदोई।उत्तर प्रदेश सरकार के पीसीएफ के निदेशक कुंवर रामबहादुर सिंह ने इकनौरा गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान करीब 150 गोवंश तो मिले पर उनके चारे के लिए भूसा नहीं मिला। पता चला कि दो दिनों से गौशाला में भूसा न होने की वजह से मवेशी भूखे दिखाई पड़े।
हरपालपुर विकासखंड की इकनौरा गौशाला में पहुंचे पीसीएफ निर्देशक कुंवर राम बहादुर सिंह ने निरीक्षण किया, जहां पर उन्हें 2 दिनों से गौशाला में भूसा ना होने की जानकारी मिली, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए एसडीएम सवायजपुर खंड विकास अधिकारी हरपालपुर को फोन कर अव्यवस्थाओं से अवगत कराते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में ब्लॉक स्तर के अधिकारी आंकड़ों की बाजीगरी का खेल कर रहे हैं।जिससे कहीं न कहीं ग्राम प्रधानों को भी गौशालाओं को संचालित करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनका भुगतान भी समय से नहीं हो पाता। गौशाला में लाइट एवं पानी की समुचित व्यवस्था नहीं पाई गई ।इस मामले में उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने की बात कही है।