हरदोई।ग्रामीण जन सुधार सेवा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ग्राम महँगेखेड़ा गोपार,बघौली में निःशुल्क कोचिंग पर समिति के द्वारा बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरित किये गए, जिसमे मुख्य अतिथि डॉ अनिल वर्मा संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य विभाग व डॉ अशोक कुमार फिजिशियन (चिकित्सा अधिकारी) रहे। कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष श्रीमती शशी वर्मा व उपाध्यक्ष श्रीमती रोली वर्मा व प्रबंधक/सचिव श्रीमती मिथिलेश वर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव वर्मा व सभी शिक्षक राजकुमार,सुरेश चंद्र व रामभक्त वर्मा,आशुतोष वर्मा,अश्विनी कुमार, दीपक वर्मा,सरवन वर्मा आदि गांवों के लोग उपस्थित रहे।स्वेटर पाकर बच्चे व अभिभावक बहुत खुश हुए।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …