दबंगों पर पूजा पाठ व धार्मिक आयोजनों में खलल डालने का लगाया आरोप
सण्डीला, हरदोई। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भू माफियाओं के विरुद्ध एंटी भू माफिया जैसा कानून बनाकर लोगों की जमीन अवैध कब्जे दारों से बचाने की लगातार कोशिश कर रही । वही दबंग कुछ चंद सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से आश्रम की जमीन पर दबंग कब्जा करने से बाज नहीं आ रहा है।हरदोई जिले के सण्डीला स्थित संत कृपाल नगर आश्रम केआध्यात्मिक उत्तराधिकारी घोषित किए गए देवेंद्र मोहन ने अनुयायियों के साथ तहसील पहुंचकर एसडीएम से आश्रम को कब्जा मुक्त कराने का एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी संडीला को सौपते हुए उन्होंने बताया कि कस्बा सण्डीला निवासी स्वर्णलता जालसाजी कर बनाए गए फर्जी अभिलेखों के तहत आश्रम परिसर में कब्जा कर रखा है।तथा वहां खड़े करोड़ों रुपये के पेड़ कटवा लेने का सनसनी खेज आरोप लगाया है।साथ ही आश्रम में सत्संग व भंडारा सहित अन्य धार्मिक कार्य बाधित करने का भी लगाया बड़ा आरोप लगाते हुये भू माफियाओं से आश्रम को बचाने की गुहार लगाई है।साथ ही एसडीएम सण्डीला से संतोषजनक जवाब न मिलने पर आगे धर्म संगत के साथ लड़ाई लड़ने की बात कही है,संत कृपाल नगर आश्रम में दो पक्षों के बीच लगातार शासन, प्रशासन व न्यायालय में चल रही मुकदमे बाजी,लाखों अनुयायियों से जुड़े आश्रम के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी देवेंद्र मोहन द्वारा प्रशासन से न्याय न मिलने पर आगे लड़ाई लड़ने की घोषणा करने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।वहीं इस पूरे प्रकरण में एसडीएम सण्डीला देवेंद्र सिंह ने आश्रम परिसर में खड़े पेड़ काटने व अन्य विषयों पर विस्तृत जांच करवाकर कार्यवाही करने की बात कही है।