पतंजलि योग समिति हरदोई ने नेता जी को दी श्रद्धांजलि

हरदोई।पतंजलि योग समिति हरदोई के जिला प्रभारी हरिबंश सिंह द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस की पावन जयन्ती पर शहीद उद्यान हरदोई उ प्र में योग शिविर लगाकर ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन भी योगाभ्यास कराया और नेता जी के फोटो पर माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश भी डाला गया।नेता जी सुभाष चंद्र बोस अमर रहें,भारत माता की जय वन्देमातरम व जयहिंद के नारे लगाए गए। हरिबंश जी ने कहा कि नेता जी 23 जनवरी 1897 कटक में पैदा हुए थे और 1945 एक प्लेनक्रेस में उनकी मुत्यु बताई जाती है। उन्होंने भारत के प्रथम व्यक्ति के रूप में I C S की परीक्षा पास की थी किन्तु उन्होंने अंग्रेजों की गुलामी में इतनी बड़ नौकरी को भी करना पसंद नहीं किया और देश की आजादी के लिए आन्दोलन में कूद कर देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई।उन्होंने एक नारा दिया कि तुम हमे खून दो हम तुम्हें आजादी दूॅगा। उन्होंने अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए आजाद हिन्द फौज तैयार कर ऐसा खौफ पैदा कर दिया कि अंग्रेजों के छक्के छूटने लगे और उन्हें देश छोड़कर भागने के मजबूर होना पड़ा । युवाओं के लिए प्रेरणादायक रहे हैं। हमें अपने देश के शहीदों से प्रेरणा लेकर देश के लिए कुछ करगुजरने की तमन्ना पैदा करनी चाहिए। हम राष्ट्र से तो सब कुछ चाहते हैं किन्तु कभी यह भी सोचना चाहिए कि हम राष्ट्र को क्या दे रहे हैं या क्या कर रहे हैं। इसलिए हम सब को पुरुषार्थ के साथ कार्य कर कीर्तिमान स्थापित करना चाहिए। यदि कुछ न कर सकें तो कम-से-कम सब लोग योग कर स्वयं को स्वस्थ करलें तो भी हमारा राष्ट्र स्वस्थ और समृद्धशाली हो जाएगा और जियो और जीने दो, की एक अच्छी कला भी आ जायेगी।उक्त अवसर पर प्रतिभा गुप्ता, तोताराम गुप्ता, महा सिंह,रामनरेश गुप्त, सतेन्द्र सिंह,ललित कुमार गुप्ता, राममिलन गुप्त, राकेश गुप्ता, रिन्की गुप्ता, शशी मौर्या, रामजानकी मौर्या, रजनीश सिंह, आशा शर्मा, पुष्पा देवी, सुमन सिंह, स्नेहलता मिश्रा, तथा ऑनलाइन में प्रभा सिंह,रत्ना मिश्रा, सुधा सिंह, क्षमा गुप्ता, आभा सिंह, अवनिकुमारी, डा0 आशा विनोद, रागिनी गुप्ता आदि ने मौजूद रहकर अपने विचार व्यक्त कर नेता जी को कोटि कोटि नमन किया और सभी को हार्दिक बधाई दी।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *