*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। विगत दिनों हुए उर्स वाहिदी जाहिदी को पुरसुकून मुकम्मल होने हर साल की तरह इस साल भी खानकाह ए वाहिदिया जाहिदिया के सज्जादा नशीन हजरत सय्यद हुसैन मियां वाहिदी ने अपने बाईपास स्थित मदरसे में एक पार्टी का आयोजन कर कमेटी के मेंबरान व क्षेत्रीय पत्रकारों को बुलाया
जिसमें सभी लोगों ने शिरकत कर हजरत के द्वारा की गई की गयी हौसलाअफजाई के लिए आभार जताया हज़रत सय्यद हुसैन मियां ने मीडियाकर्मियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया वहीं दूसरी ओर जलसे में हजरत के पैगाम को सर आंखों पर लगाते हुए सुन्नत पर अमल कर अपने चेहरे पर दाढ़ी रखने वाले राजे नामी शख्स को वाहिदी रुमाल भेंट कर उनकी हौसलाअफजाई की और उन्हें सुन्नतों पर अमल पैरा होने की दुआ फरमायी इस दौरान कमेटी के मेंबरान हजरात मीडियाकर्मियों के साथ तमाम अकीदतमंद मौजूद रहे।