बिलग्राम हरदोई ।। कन्नौज मार्ग बख्शी पुरवा गांव के पास अचानक चलती एंबुलेंस में आग लग गई एंबुलेंस में सवार एएमटी समेत एंबुलेंस चालक ने एंबुलेंस से कूदकर अपनी जान बचाई बताया जा रहा है कि एंबुलेंस चालक कन्नौज से जरेरा गांव मरीज को छोड़ने आयी थी मरीज छोड़कर कन्नौज वापस जा रहा थी जैसे ही एंबुलेंस बख्शी पुरवा गांव के पास पहुंची तभी अचानक एंबुलेंस में भीषण आग लग गई देखते ही देखते एंबुलेंस पूरी तरीके से आग में समा गई ए एमटी वा एंबुलेंस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए एंबुलेंस से कूद कर अपनी जान बचाई सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने एंबुलेंस में लगी आग को बुझाया
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …