कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। नगर और क्षेत्र में बढ रही बिजली की किल्लत को देखते हुए बिलग्राम बार एसोसिएशन ने तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच कर सीडीओ सौम्या गुरुरानी को ज्ञापन दिया और बिजली की बढ़ती समस्या को आपसी तालमेल का ठीक न होना बताया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट जाबिर हुसैन की अगुआई में दिये गये ज्ञापन में बताया गया है कि तहसील बिलग्राम में आये दिन विद्युत आपूर्ति में बाधा पडती रहती है जन सामान्य को अपार कष्ट होता है विद्युत विभाग से जब शिकायत की जाती है तब उनके द्वारा यह कथन किया जाता है। कि इस कार्य हेतु उन्होने डिमान्ड स्टोर विभाग को प्रेषित कर दी गयी है। जैसे ही आपूर्ति मिल जायेगी समस्या का निदान हो जायेगा।
चूंकि तहसील दिवस पर स्टोर डिवीजन का कोई प्रतिनिधि उपस्थित न होने के कारण सामान की उपलब्धता की स्थिति का पता नही चल पाता और समस्या अधर में लटक जाती है ऐसी परिस्थिति में स्टोर डिवीजन के प्रतिनिधि का तहसील समाधान दिवस पर उपस्थिति होना आवश्यक है।
एसोसिएशन की मांग है कि अधिशासी अभियन्ता स्टोर डिवीजन हरदोई का कोई प्रतिनिधि तहसील दिवस में उपस्थित रहे ताकि समय से कि गयी डिमांड तथा आपूर्ति का पता चल सके। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष जाबिर हुसैन, एडवोकेट लालाराम शुक्ला, एडवोकेट मकबूल अहमद फारूकी, एडवोकेट डी के द्विवेदी, एडवोकेट अब्दुल सईद, फय्याज वारसी, कादिर खां, बांकेलाल, देवी प्रसाद, आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।