भक्तिमय माहौल में उमड़ा जनसैलाब*
*कछौना(हरदोई):* नगर के प्राचीनतम मंदिर बाबा कुशीनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात स्थापना यात्रा का आयोजन किया गया। बाबा कुशीनाथ की भव्य स्थापना यात्रा में उमड़ा भक्ति का सैलाब ढोल नगाड़ों पर झूमते भक्त भक्तिमय माहौल में सराबोर हो गए।
कस्बे का प्राचीनतम मंदिर बाबा कुशीनाथ मंदिर कछौना में स्थित है जिसका पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। बाबा कुशीनाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी के द्वारा भवन का जीर्णोद्धार व नवनिर्मित मूर्तियों की स्थापना कराई जा रही है। यह मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है। यहां पर पूजा पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भंडारा, रामचरितमानस पाठ अनवरत रूप से चलता है। कांवड़ यात्रा में यहां विशेष उत्साह रहता है। इस भागमभाग जिंदगी में लोगों को इस मंदिर में काफी सुकून मिलता है। प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत 17 जून 2023 से कलश यात्रा से शुरू हुई। 21 जून यानि बुधवार को विशाल स्थापना यात्रा बाबा कुशीनाथ मंदिर प्रांगण से होते हुए बस्ती होते हुए बाबा लंगड़े दास कुटी पर पूजन किया गया। वहां से नगर के मुख्य मंदिरों में होते हुए बाबा कुशीनाथ मंदिर में वापसी कर मूर्तियों की भव्यता से स्थापना की गई। विभिन्न देवी-देवताओं की मनमोहक झांकियां स्थापना यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहीं। महिलाएं, पुरुष, बच्चे ढोल नगाड़ों पर भक्तिमय वातावरण में झूम रहे थे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा, अध्यक्ष राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज, पूर्व नगर अध्यक्ष पति जगदीश गुप्ता, सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष तुलसी गुप्ता, व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव गुप्ता, युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भाजपा नवीन पटेल, अनिल गुप्ता, दुष्यंत सिंह, क्रांतिवीर सिंह, अनूप सिंह, अजय गुप्ता, किशन अग्रवाल, अनूप गुप्ता, विनय शुक्ला, प्रतीक गुप्ता, सत्यम गुप्ता, विशाल गुप्ता, शिव नारायण सेवक, ओपी राठौर, रुद्र प्रताप सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में पुरुष महिलाएं व बच्चों ने प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता