सरकारी संस्थानों समेत सार्वजनिक रूप से उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

कछौना(हरदोई):* अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरकारी प्रतिष्ठानों, शैक्षिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों, हर घर आंगन में आम जनमानस ने पूरे उत्साह व उल्लास के साथ योगाभ्यास कर दिनचर्या शुरुआत की।

जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज कछौना पतसेनी में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा व नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला की उपस्थिति में शिक्षकों, भाजपा पदाधिकारीगणों, सभासद गणों व कर्मियों को योग प्रशिक्षक दीपक भारती ने विभिन्न आसन ग्रीवा चालन, सकंध चालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, कपाल भांति, प्राणायाम अभ्यास व उसके लाभ के बारे में बताया। योग हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। योग से स्वस्थ व निरोगी बन सकते हैं।

क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने बताया कि योग से हमारा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज शुक्ला ने बताया कि सभी को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। जल्द ही नगर में प्रतिदिन सुबह योगाभ्यास शुरू किया जाएगा जिसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग पुरुष प्रतिभाग कर लाभ उठा सकते हैं।

कोतवाली कछौना के प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक दिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में सभी पुलिसकर्मियों ने शरीर को फिट रखने के लिए योग किया। इस दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया। स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग जीवन में अपनाना जरूरी है। हाल के वर्षों से योग के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है।

विनय सरस्वती शिशु मंदिर समसपुर कछौना में विद्यालय की शिशु वाटिका प्रमुख आचार्य निधि सिंह के द्वारा योग एवं प्राणायाम सिखाया गया। प्रधानाचार्य विकास श्रीवास्तव ने बताया कि भारतवर्ष में योगाभ्यास की परंपरा तकरीबन 5000 वर्ष पुरानी है। योग शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य का अद्भुत विज्ञान है।

सुठेना रोड पर स्थित राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य राधेश्याम राजपूत समेत विद्यालय के समस्त स्टॉफ ने योग शिक्षक अरविंद कुमार द्वारा कराए गये योगासनों का अभ्यास किया। कस्बे के जनता इंटर कॉलेज कछौना में योग शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में योगाभ्यास कराया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक डॉ शिवराज सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, जिला मंत्री अजय शुक्ला, युवा मोर्चा अजीत वर्मा, युवा मंडल व्यापार अध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री शिवम मिश्रा, युवा मोर्चा के मयंक सिंह, लिपिक जय बहादुर सिंह, सभासद गण, प्रतिनिधि मुकेश सिंह, प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार, योग प्रशिक्षक सुनील वर्मा, ओपी राठौर आदि गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *