हाथ वा शरीर में आई चोटें
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई। । थाना क्षेत्र के नीची मंगरौली गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र भैया लाल ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें पानी निकास को लेकर पीटा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के ही आनंद पुत्र विजय बहादुर ज्ञानवती-पत्नी विजय बहादुर की दीवाल के पास नाली निकास बंद था जिसे खोलने पर आनंद ने गाली गलौज की और रिटायर्ड होमगार्ड राजेंद्र प्रसाद को आनंद ने लाठी-डंडों से पीट दिया जिससे रिटायर्ड होमगार्ड राजेंद्र प्रसाद के हाथ में व शरीर में गंभीर चोट आई है। राजेंद्र प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।प्रभारी निरीक्षक फूल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्रार्थी को चिकित्सा परीक्षण के लिए भेज दिया गया है जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।