*समस्याओं को लेकर लेखपाल संघ ने सौंपा ज्ञापन*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने उपजिलाधिकारी बिलग्राम को ज्ञापन सौंपकर लेखपाल साथियों की समस्याओं के निराकरण की मांग की है
संघ के तहसील अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र की अगुवाई में 10 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी नारायण सिंह को सौंपा गया जिसमें लेखपालों की विभिन्न समस्याओं को दर्शाया गया है
लेखपालों ने बताया कि लेखपाल राजस्व विभाग का ऐसा कर्मचारी हैं जिससे न केवल भूलेख संबंधित कार्य लिए जाते हैं बल्कि जनता से जुड़े विभिन्न कार्य लिए जाते हैं जो अन्य विभागों से संबंधित होते हैं।इस के अलावा लेखपाल साथियों को अभिलेखीय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा वरासत आदेशों की फीडिंग खतौनी में नही की गयी एक वर्ष से आदेशों की कंप्यूटरीकृत पर्चियां लेखपालों को प्राप्त नहीं कराई गयी हैं इसके अलावा आईजीआरएस शासन संदर्भ व तहसील दिवस शिकायती प्रार्थना पत्र की निस्तारण तिथि से एक सप्ताह पहले उपलब्ध करायी जानी चाहिए। लेखपालों को एक से अधिक क्षेत्र मिलने पर उन्हें एक ही राजस्व निरीक्षक क्षेत्रांतर्गत किया जाना चाहिए खसरा प्रिंट उपलब्ध कराने आय जाति निवास प्रमाण पत्र पीएम किसान सम्मान निधि योजना का मानदेय दिये जाने संबंधी मांग की इस दौरान अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी, किरन मिश्रा, रोहित कुमार, मयंक कुमार वर्मा, वीरेश कुमार राजपूत, अभिषेक कुमार सहित पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे