*कछौना, हरदोई।* पौधारोपण अभियान जन जन का अभियान बन गया है। जनप्रतिनिधि, शिक्षण संस्थान, ग्राम पंचायतें, सामाजिक संगठन बढ़-चढ़कर सार्वजनिक स्थलों पर पौधा रोपित कर धरती को हरा-भरा करने में अपना योगदान दे रहे हैं। जिससे धरती का पर्यावरण अच्छा रहे, मानव जीवन आसान रहें। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने कस्बे में स्थित संगीता सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में पौधे रोपित किए, उन्होंने कहा हम सभी को संकल्प लेना हैं कि अपने जीवन के लिए पौधे रोपित कर उन्हें सुरक्षित रखना है। हमारी प्यारी धरती मां है, जो मां के समान हमारा पालन-पोषण करती है। जीवन की धड़कन का आधार पेड़ पौधे है।
इस अवसर पर वन कर्मी, प्रधानाचार्य राम शंकर शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रम्ह कुमार सिंह, युवा नेता राहुल अग्रवाल, श्रीश मिश्रा, गौतम कनौजिया, पूर्व ग्राम प्रधान व व्यापार मण्डल महामंत्री अवधेश गुप्ता, युवा नेता पुनीत गुप्ता आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में सामाजिक संगठन ने जनता इंटर कॉलेज कछौना के प्रांगण में मुख्य अतिथि सामाजिक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर कार्य करने वाले युवा क्रांतिवीर सिंह उर्फ रैना की उपस्थिति में पौधा रोपित किए। क्रांतिवीर सिंह उर्फ रैना ने बताया मनुष्य व पौधे एक दूसरे के पूरक हैं। हमें सांस लेने हेतु प्राणवायु ऑक्सीजन उपलब्ध कराते हैं। मानव जाति को बचाए रखने के लिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना है। धार्मिक व सामाजिक संगठन दावते इस्लामी ने पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए अपने स्वयंसेवकों के साथ शहर से गांव गांव पौधारोपण का अभियान चला रहे हैं। जीएनआरएफ के प्रमुख हाजी यूसुफ अंसारी ने पौधों के महत्व व आवश्यकता के बारे में बताया। इस मुहिम में बढ़-चढ़कर स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर सभासद बबलू, सनशाइन के प्रबंधक सुनील सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद शोएब, मोहम्मद जाविर, अनूप गुप्ता, शहंशाह, मोहम्मद इरफान, सुफियान, फैसल, निजामुद्दीन, मोहम्मद शादाब, जावेद आदि गणमान्य लोगों ने पौधा रोपित कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता