हरदोई, सू0वि0, 06 जुलाई 2023ः- अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया है कि कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे 08 जुलाई 2023 को कलेक्टेªट सभागार में पूर्वान्ह 10.30 बजे से आहूत की गयी है। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त बैठक में अद्यतन सूचना के साथ नियत तिथि व समय पर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …