कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। नगर के मुख्य चौराहे पर डंपर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई वक्त रहते आसपड़ोस के फल विक्रेताओं ने आग बुझाई जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर आर जे 11 बीजी 7089 डंपर मौरंग उतार कर कटरा बिल्हौर मार्ग से होते हुए सांडी की ओर जा रहा था जब वो बिलग्राम नगर के मुख्य चौराहे पर पहुचा तो गाड़ी से अचानक धुंआ उठने लगा चालक नितिन ने आनन-फानन में डंपर को खड़ा कर नीचे उतरा और आग बुझाने का प्रयास करने लगा आसपास रेहड़ी पर फल बेच रहे लोगों ने भी तत्परता दिखाई और उन्होंने भी आग बुझाने में चालक का हाथ बटाया चूंकि डंपर सड़क पर खड़ा था इस कारण आसपास से गुजर रहीं गाड़ियां भी रुक गयी और जाम लग गया चौराहे की ड्यूटी पर मौजूद कांस्टेबल मनोज और हमराही होमगार्ड की मेहनत से जाम को खोला जा सका डंपर चालक नितिन ने बताया कि वह मौरंग उतार कर सांडी की ओर वापस जा रहा था तभी अचानक शाटसर्किट से डंपर में आग लग गई जिसके बाद आहट पाकर मैने गाड़ी से कूद कर जान बचाई।