कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। बिलग्राम के संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी ने समाधान दिवस से गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह देखने में आया है कि बहुत विलंब से आते हैं अथवा नहीं आते हैं जिनके लिए वह आज मात्र चेतावनी दे रहे हैं कि वह तहसील दिवस मैं समय से प्रतिभा करें जो भी समस्या आए संबंधित विभाग उसका समय पर निस्तारण करें शिकायतकर्ता को संतुष्ट करके समाधान दिवस का लाभ शिकायतकर्ता को पहुंचाया जाए। आज एक शिकायत के दौरान सामने आया कि सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी नहीं आए और उनके स्थान पर प्रतिनिधियों को भेज दिया गया उप जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हर हालत में स्वयं आकर समाधान दिवस में प्रतिभाग करें। उप जिलाधिकारी के समक्ष शनिवार को कुल 37 शिकायतें आई जिनका विभागों द्वारा निस्तारण करने के उप जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। बिलग्राम के संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याओं को सुनते हुए उप जिलाधिकारी ने वर्तमान समय में वर्षा और जलभराव को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार विनीत कुमार सिंह वह सभी नायब तहसीलदार के साथ खंड विकास अधिकारी माधवगंज मल्लावां मौजूद रहे जबकि सांडी के और बिलग्राम के खंड विकास अधिकारियों ने अपने प्रतिनिधि भेजे थे। जिसको लेकर उप जिलाधिकारी ने कड़ी आपत्ति जताई।