*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। नगर के श्री सीताराम सरस्वती विद्या मंदिर में
शिशु भारती एवं छात्र संसद का गठन होने के सभी सभी को दायित्व बोध का निर्वहन करने के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण का प्रारंभ बिलग्राम नगरपालिका अध्यक्ष अनिल राठौर, मंगतराम समाजसेवी नीरज गुप्ता व प्रबंधक ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । जिसके बाद पालिका अध्यक्ष के द्वारा सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई जिसमें अनिकेत यादव अध्यक्ष हिमांशु कुशवाहा उपाध्यक्ष, आराध्य यादव सेनापति, अनन्य श्रीवास्तव, उपसेनापति धर्मष्ठा मंत्री, सेजल कुशवाहा संसदीय कार्य मंत्री, पूजा राजपूत उपसंसदीय कार्य मंत्री, अनुज यादव प्रधानमंत्री, आराध्य मिश्रा उपप्रधानमंत्री, आस्था पांडेय न्यायाधीश सत्तापक्ष, दीक्षा श्रीवास्तव न्यायाधीश विपक्ष, आदि ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी को व्यक्त्तिव विकास दायित्व बोध निष्ठा लगन से कार्य करना कार्यक्षमता चरित्र निर्माण वैधिक क्षमता को बढाने आदि पर प्रकाश डाला और सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।