सान्डी हरदोई।। विकासखण्ड सान्डी का मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने किया अकास्मिक निरक्षण किया जिसमें अभिलेखों के रखरखाव और साफ सफाई दुरुस्त न होने से नाराज दिखीं जिसके बाद खंड विकास अधिकारी विजय नारायण को फटकार लगायी अभिलेखों की साफ-सफाई और सही तरतीब से रखने के निर्देश दिए इसके अलावा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा अदमपुर के आर सी सेन्टर का भी निराक्षण किया वहां भी कुछ कमिया देख कर सही करने के दिये निर्देंश जिस के बाद ग्रामसभा कोहिलाई मेबने गौशाला का भी किया निरक्षण
Check Also
बिलग्राम, शहजाद ए मखदूम ए मिल्लत सय्यद सालार हसन वास्ती सफर ए उमराह के लिए रवाना
बिलग्राम हरदोई , नगर की मशहूर खानकाह सुगरविया बड़ी सरकार के सज्जादा नशीन मखदूम ए …