*कछौना, हरदोई।* थाना क्षेत्र कासिमपुर के अंतर्गत गौसगंज की रामचंद्र बाजार में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के सामने खड़ी बैंक की गई मोटरसाइकिल (यू०पी०30ए०डी० 0790) गुरुवार को चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।
बतातें चलें मोटरसाइकिल के मालिक बृजकिशोर पुत्र स्व० चन्द्रिका प्रसाद निवासी ग्राम चन्दू पुर पोस्ट मल्हेरा कोतवाली सण्डीला ने बताया कि गुरुवार शाम के समय उन्होंने गौसगंज की रामचंद्र बाजार में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के सामने मोटरसाइकिल (यू०पी०30ए०डी० 0790) खड़ी करके पास में ही कुछ सामान खरीदने लगें। समान खरीद कर लौटने पर देखा कि वहां मोटरसाइकिल नहीं है। उन्होंने बताया कि आसपास में पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद थाना कासिमपुर की गौसगंज पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराने हेतु तहरीर दी। परंतु गौसगंज चौकी पुलिस प्रशासन की तरफ इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद है।
इस मामले को लेकर गौसगंज चौकी प्रभारी ने बताया बृज किशोर की मोटरसाइकिल गायब चोरी नहीं हुई है। यह केवल पुलिस प्रशासन व लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
रिपोर्ट -पी०डी० गुप्ता