*फौजी अफसर समेत दो घरों में बड़ी चोरी*
*फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर गहनता से छानबीन कराई गई*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई। फौजी अफसर समेत दो घरों में अज्ञात चोरों द्वारा लाखों की नकदी व जेवर लेकर चोर फरार हो गए सुबह होने पर परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया घटना का समाचार पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया शुक्रवार की देर रात स्थानीय कोतवाली के ग्राम सदरपुर निवासी आशुतोष कुमार पुत्र सत्यनारायण जो कि सेना में सेनानायक के पद पर राजौरी में तैनात हैं उनके बीवी बच्चे गांव में ही रहकर शिक्षा अध्ययन कर रहे हैं जो सभी दो मंजिल बने मकान की छत के ऊपर सो रहे थे सबसे पहले चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया और उनके घर में रखा लाखों रुपयों का जेवर व नकदी पार करके पड़ोस में ही बने विपुल त्रिवेदी व विवेक चंद्र त्रिवेदी जगत नारायण त्रिवेदी जो की टडियावा नेत्र चिकित्सक के पद पर तैनात हैं के मकान में पीछे से ही घुस गए और उनके भी सभी परिजन छत पर ही सो रहे थे कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे ₹150000 नगद एक गले का हार 5 तोला सोना तीन सोने की चैन 12 सोने की अंगूठी मांग बिंदी सोने के जौ 22 चांदी के सिक्के जोड़ी पायल एक जोड़ी जाले सात गिन्नी पांच बर्तन चांदी के, चांदी की सुपारी एक चांदी का नारियल वह विपुल चंद्र त्रिवेदी का एक हार 8 चूड़ी सोने की सोने की सीताराम 10 अंगूठी सोने की एक मंगलसूत्र 6तोला पायल चांदी की पांच बर्तन चांदी के 20 चांदी के सिक्के 7गिन्नी सोने की ₹200000 नगद आठ चूड़ी सोने की चोरों ने पार कर दी सुबह जब परिजनों ने देखा कि उनके कमरे के ताले टूटे हुए हैं और उसमें रखा लाखों रुपए का सामान गायब है तो कोहराम मच गया आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक देवदास सिद्धार्थ ने पड़ताल की और चोरी किए गए कमरों को बॉउंडेशन कराया और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर गहनता से छानबीन करना प्रारंभ कर दिया प्रभारी निरीक्षक डीडी सिद्धार्थ ने कहा कि जल्द ही चोरी का खुलासा करके घटना को अंजाम देने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचायेगें।