17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान डॉ० किसलय बाजपेई
कछौना, हरदोई।आयुष्मानभवः के तहत सबको बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार की प्राथमिकता है कोई व्यक्ति पैसे के भाव में इलाज से वंचित न हो, सरकार पात्र व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड के तहत लाभान्वित करने की मुहिम चला रही है। इस महिम की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज ने फीता काटकर की। मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष द्वारा पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए गए। प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर किसलय बाजपेई ने बताया आयुष्मानभवः अभियान के तहत कुल 5 घटक है, जो इस प्रकार हैं, सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वारा, आयुष्मान मेला, आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान अर्बन वार्ड का अभियान सेवा भाव से 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। प्रत्येक नागरिक के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। प्रत्येक शनिवार को हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। वही संक्रामक बीमारियों के मद्देनजर साफ सफाई, छिड़काव, एंटीलार्वा, फागिंग का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाएगा। लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। लोगों में जागरूकता एवं साफ सफाई अभियान से संक्रामक बीमारियों पर अंकुश लगाया जाएगा। जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान व शारीरिक नुकसान से कैसे बचेंगे। आयुष्मान कार्ड में 5 लाख तक का इलाज की सुविधा सरकारी व चिन्हित निजी अस्पतालों में निःशुल्क है। इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थियों को आच्छादित किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षक डॉ० किसलय वाजपेई, डॉ० इरफान अली, भाजपा पदाधिकारी गण, सभासद गण, स्वास्थ्य कर्मी व आयुष्मान मित्र प्रदीप कुमार मौजूद है।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता