टीम ने आरा मशीन को विस्थापित कर चिरान आदि को अपनी अभिरक्षा में लिया
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। थाना क्षेत्र के भोगैतापुर गांव में बिना लाइसेंस के चल रही आरा मशीन को वन विभाग की टीम ने पकड़ा साथ ही नीम एवं जामुन के प्रकाष्ठ को भी जब्त किया

जानकारी के अनुसार हाल ही में क्षेत्रीय वन अधिकारी के रुप में बिलग्राम में तैनात हुए आलोक शर्मा ने आते ही अवैध रूप से चल रही आरा मशीनों पर धावा बोल दिया है शुक्रवार को उनके निर्देशन में बनी टीम ने भोगैतापुर गांव में बिना लाइसेंस के चल रही आरा मशीन को पकड़ लिया बताया गया है कि आरामशीन के मालिक रमाकांत पुत्र विश्राम गोविंद पुत्र प्रमोद, प्रमोद पुत्र अम्रतलाल से आरामशीन एवं चिरान की लकड़ी के संबंध में प्रपत्र मांगे गये लेकिन वैध कागजातों को किसी मालिकान ने नहीं दिखाये जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही को करते हुए तत्काल आरा मशीन को विस्थापित कर नीम जामुन आदि के प्रकाष्ठ और चिरान को वन विभाग की अभिरक्षा में ले लिया गया है। वन रेंज अधिकारी ने बताया कि सभी जब्त लकड़ी को बिलग्राम वन रेंज परिसर में रखा गया है और अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाई प्रचलित है।















