मिशन शक्ति अभियान फेज 4 के तहत जागरूकता रैली निकाल कर किया जागरूक

कछौना, हरदोई। मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज 4 के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करना हैं। पोस्टर्स व बैनर के साथ जनता इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी की कछौना पुलिस टीम ने जागरूकता रैली निकाली, इस रैली का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं में सुरक्षा की भावना पैदा करना। उनके अंदर गलत बातों के प्रति विरोध करने की ताकत देना। महिला सुरक्षा व बचाव हेतु शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1090,112,1076,1098 108 की जानकारी के साथ इन्हें संकट के समय बचाव हेतु नम्बरों को प्रयोग के बारे में बताया। महिलाओं व बालिकाओं को अपने अधिकारों को जानना आवश्यक हैं। बालिकाओं को गुड टच व बेड टच के बारे में जानकारी होनी चाहिए। बेड टच का पुरजोर तरीके से विरोध करें।अपने साथ होने वाली घटनाओं के बारे में विद्यालय प्रबंधन व अभिभावकों को अवश्य बताएं, जागरूकता रैली में जागरूकता पंपलेट वितरण किए गए। वर्तमान समय में साइबर की घटनाओं पर इजाफा हुआ है। किसी अनजान नंबर से अपने लिंक न खोलें, कोई साइबर घटना होने पर तत्काल 1990 पर कॉल करें। इस रैली में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया। रैली को प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी व उनकी टीम प्रधानाचार्य शिवानी शर्मा शिक्षकगण और प्रधानाचार्य अनिल कुमार विजेंद्र कुमार धर्मेंद्र कुमार वैभव शुक्ला विपिन कुमार आज मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *