शीतला माता मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा श्रवण कर, जनप्रतिनिधियों ने मन्दिर में कायाकल्प का दिया आश्वासन

कछौना, हरदोई।* गौसगंज के शीतला माता मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। जिसमें वुधवार को गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार व एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह व क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने पहुंचकर कथा श्रवण की। शीतला माता मंदिर के कायाकल्प हेतु जनप्रतिनिधियों ने मंच निर्माण हेतु, विद्युतीकरण हेतु, विद्युत लाइन और ट्रांसफार्मर आदि करवाने का आश्वासन दिया। जिससे यह क्षेत्र प्रदेश पटल पर पहचान बनाएं। शारदीय नवरात्र पर मंदिरों में जगह-जगह श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गौसगंज में स्थित शीतला माता मंदिर सई नदी के किनारे स्थित है, काफी प्राकृतिक वातावरण है। शीतला माता मंदिर सेवा समिति के अथक प्रयास से इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया है। इस मंदिर पर 15 अक्टूबर से कलश स्थापना के बाद श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। जिसमें परम पूज्य श्री साध्वी भाग्यश्री के रसमयी वाणी द्वारा भागवत कथा कही जा रही है। ओजस्वी वाली गीत संगीत के माध्यम से दूधराज के श्रद्धालु पुरुष महिलाएं बच्चे कथा को श्रवण कर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। मां शीतला देवी सेवा समिति की मांग पर एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने मंदिर में विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कही। वही क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने अपनी विधायक निधि से मंच निर्माण के लिए पांच लाख की धनराशि देने की बात कही। इस अवसर पर राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने भारतीय संस्कृति के बारे में बताया यह जीवन पद्धति है। इस संस्कृति में पृथ्वी पर सभी जीवो के प्रति दया करुणा की भावना से जीने का अधिकार है। गौ संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर माँ शीतला देवी सेवा समिति गौसगंज के पदाधिकारी रवीश कुमार सिंह उर्फ टिंकू, डॉ० प्रत्यूष कुमार, सेवानिवृत शिक्षक बाबूराम कनौजिया, डॉ० आनंद, डॉ०अभिलाष सहित प्रबुद्धजन श्रोतागण मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता

About graminujala_e5wy8i

Check Also

सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया

बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *