सत्ता के निशाने पर हैं हमारे खेत खलिहान- जीतलाल सरोज


हरदोई।आज बढ़ती मंहगाई और कृषि कानूनों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा ब्लॉक अहिरोरी की जिला पंचायत सीटों परमोटरसाइकिल रैली निकाली गई व विक्टोरियागंज बाजार में चौपाल लगाकर जनता को भाजपा की जनविरोधी नीतियों के बारे में बताया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव जीतलाल सरोज मौजूद रहे।मुख्य अतिथि जीतलाल सरोज ने कहा कि भाजपा सरकार में हो रहा जन जन का चालान, किसानों, मजदूर सत्ता से हैं परेशान।सत्ता के निशाने पर हैं देश का संविधान व हम किसानों के खेत खलिहान।जनता भली भांति समझ गयी है कि भाजपा ने उन्हें धोखा दिया।पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता पर फैसले थोपे गए।कांग्रेस के शासन को जनता याद करके उसे वापस लाना चाहती है।जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत चुनावों में जनता अपने ऊपर किये सत्ता के जुल्मों का बदला लेने को तैयार बैठी है।जनता का विश्वास कांग्रेस में बढ़ा है।शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि कांग्रेस के प्रति जनता के दिलों में जगह बनी है।इस अवसर पर सोमेंद्र, बृज किशोर, रावेंद्र, नरेंद्र,आदेश आदि शामिल हुए।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

बिलग्राम, ग्रामसमाज की भूमि छुड़ाने को लेकर प्रधान पिता पुत्र पर हमला

गौशाला को जमीन देने के विरोध में हमला राहगीरों के ललकारने पर हमलावर भागे प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *