मल्लावां,हरदोई।मल्लावां-संडीला मार्ग पर ठेलिया पर फल बेचने आ रहा बृद्ध क्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई ।पुलिस ने क्रेन और चालक को कब्जे में ले लिया है।ग्राम गोसवा निवासी चतुरी लाल 70 पुत्र लक्खा नहर पुल के पास ठेले पर फल लगाकर बेचने का कार्य करता था ।प्रत्येक दिन की भांति शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे घर ठेले पर फल लेकर बेचने के लिए नहर पुल के लिए चला। जैसे ही नहर पुल के पास पहुंचा संडीला की तरफ से आ रही क्रेन की टक्कर लग गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने दौड़कर क्रेन व चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। क्रेन जनपद अयोध्या फैजाबाद के थाना महाराजगंज अंतर्गत ग्राम कनकपटी खुशहाल गंज निवासी हरगोविंद वर्मा चला रहे थे। पुलिस ने क्रेन व चालक को हिरासत में ले लिया है ।उधर मृतक के पुत्र वीरेंद्र ने घटना की कि नामजद तहरीर कोतवाली में दी है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …