हरपालपुर/हरदोई।हरपालपुर थाना क्षेत्र के अलीगंज ननखेरिया गांव निवासी एक महिला ने लेखपाल समेत दो लोगों पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।थाना क्षेत्र के अलीगंज ननखेरिया गांव निवासी रामवती पत्नी स्वर्गीय सुनील की ओर से दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि एक वर्ष पूर्व उसके पति की मौत हो गई थी।क्षेत्रीय लेखपाल संजीव कुमार तथा उनके सहायक नीरज ने ने उसे कृषक दुर्घटना बीमा का पाँच लाख रूपये दिलवाने के नाम पर बहला-फुसलाकर एक लाख 14 हजार रुपए ठग लिए। काम न होने पर जब उसने वापस रुपए मांगे तो उसे आईडीबीआई बैंक हरदोई की चेक दे दी। जो बाउंस हो गई। बाउंस चेक के बारे में पूछने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …