हरदोई।कोरोना काल के बाद बच्चों के स्कूल पहुंचने की अभी शुरुआती हुई ही थी की अध्यापकों की भी स्कूल में गलत व्यवहार की करतूत सामने आने लगी है। ताजा मामला हरदोई जिले में सामने आया है जहां पर बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल का एक सहायक अध्यापक स्कूल के अंदर शराब के नशे में धुत होकर दूसरे अध्यापकों से बवाल करता नजर आया है। शराब के नशे में धुत इस अध्यापक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने आरोपी अध्यापक को निलंबित करने के आदेश दिए है।अहिरोरी विकासखंड के एकघरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात अध्यापक शैलेन्द्र कुमार पर आरोप है कि 4 मार्च को यह शराब के नशे में धुत होकर स्कूल के अंदर पहुंचा और वहां दूसरे अध्यापकों से बवाल करने लगा। शराब के नशे में धुत इस अध्यापक को वहां तैनात दूसरे अध्यापको ने समझाने की कोशिश की लेकिन जब इस अध्यापक की हरकतें बहुत अधिक बढ़ गईं तो वहां तैनात दूसरे अध्यापकों ने इस पूरे घटनाक्रम का अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शराब के नशे में धुत अध्यापक अपने साथी अध्यापकों के साथ अपने अधिकारियों के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी अध्यापक के बारे खंड शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच सौंपकर प्राथमिक रिपोर्ट मिलने पर इसे निलंबित किया है।
Check Also
बिलग्राम, शहजाद ए मखदूम ए मिल्लत सय्यद सालार हसन वास्ती सफर ए उमराह के लिए रवाना
बिलग्राम हरदोई , नगर की मशहूर खानकाह सुगरविया बड़ी सरकार के सज्जादा नशीन मखदूम ए …