आई.जी. के निरीक्षण से पहले रात में पिंक बूथ को किया गया दुरुस्त

मल्लावां हरदोई। । आई.जी. के वार्षिक निरीक्षण को लेकर मल्लावां पुलिस अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है । फिलहाल निरीक्षण को लेकर पुलिस स्थानीय पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है ।

शुक्रवार को मल्लावां कोतवाली का आईजी तरुण गाबा वार्षिक निरीक्षण करेंगे । आईजी के निरीक्षण के दो दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक के.सी. गोस्वामी ने निरीक्षण किया था । आईजी के निरीक्षण से पूर्व बड़ा चौराहा नाला पर हाल ही में बने रात में पिंक बूथ का मरम्मतीकरण और रंग रोगन का काम किया जा रहा है । क्योंकि आला अधिकारियों के सामने वाह वाही लूटने को लेकर स्थानीय पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है । जानकारी के मुताबिक आई.जी. के निरीक्षण के दौरान शहर कोतवाली व जनपद की एक देहात क्षेत्र की कोतवाली का निरीक्षण करना तय था । निरीक्षण के दौरान आईजी तरुण गाबा से कोतवाली क्षेत्र के कई पीड़ित भी अपनी समस्याओं को सामने रखेंगे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *