मल्लावां हरदोई ।। लखनऊ से ईको गाड़ी में बैठकर आ रही महिला की बैग से पचपन हजार के जेवरात चोरी हो गए।पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के राम नगर मजरा बरहुआं निवासी रिंकी पटेल पत्नी सुनील कुमार गुरुवार को लखनऊ के दुबग्गा से चलने वाले डग्गामार वाहन ईको गाड़ी पर बैठकर गांव आ रही थी । कार में अन्य लगभग सात सवारियां भी बैठी हुई थी। दोपहर में वह कटरा – बिल्हौर हाइवे पर गांव के सामने नमस्ते इंडिया डेयरी पर उतर गई। घर पहुंचने पर उसने अपना बैग देखा तो बैग में रखे लगभग पचपन हजार रुपये के जेवरात गायब थे। जेवरात गायब देखकर महिला के होश उड़ गए। महिला देर रात तक कार चालक से साथ बैठी अन्य सवारियों का पता करती रही । जानकारी न होने पर शुक्रवार को उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। फिलहाल पुलिस दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी है ।