कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। नगर के वरिष्ठ कवि एवं पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बिलग्राम जय नारायण अवस्थी जी का 86वां जन्मदिवस सादगीपूर्ण तरीके से उनके आवास पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन कर मनाया गया।
जिसमें लेखक फरीद बिलग्रामी ने पुष्प गुच्छ देकर उन्हें बधाई दी और पूर्व अध्यापक रामनारायण शुक्ला ने अभिनंदन पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा नगर में किये गये सराहनीय कार्यो को प्रदर्शित किया गया था जिसे फरीद बिलग्रामी ने पढ कर सुनाया
साथ ही उन्होंने उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए कहा कि आज हम सब उनके 86 वें जन्म दिवस पर मौजूद हैं हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि 100 वां जन्म दिवस भी हम सबको साथ मनाने का ईश्वर मौका दे। जिसके बाद काव्य गोष्ठी आरंभ हुई जिसमें वरिष्ठ कवि जयनारायण अवस्थी शायर असगर बिलग्रामी व शायर कमर बिलग्रामी ने अपनी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।