कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया जा सका जाम तब जाकर प्रशासन ने ली राहत की सांस
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई।तीन दिन पूर्व डंपर की टक्कर से घायल हुए युवक ने लखनऊ के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर कटरा बिल्हौर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद शव सड़क से हटवाकर जाम को खुलवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली के गांव लालपुर माजरा सदरपुर निवासी छुन्ना उम्र 32 वर्ष पुत्र जगन्नाथ बीती रविवार को सदरपुर गांव से अपने गांव जा रहा था गंगा एक्सप्रेसवे में मिट्टी ढो रहे डंपर ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया घायल अवस्था में ग्रामीणों ने उसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया जहां पर हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उनसे लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई शव को पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीण उसे अपने घर ले आए कोई कार्रवाई न होते देख उत्तेजित ग्रामीणों ने कटरा बिल्हौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव को रखकर जाम लगा दिया जाम का समाचार मिलते ही पुलिस क्षेत्राअधिकारी सुनील कुमार शर्मा बिलग्राम कोतवाल नारायण कुशवाहा मल्लावां कोतवाल न्रपेन्दृ कुमार सिंह सांडी थाना प्रभारी छोटेलाल नायाब तहसीलदार देशराज भारती सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और उत्तेजित ग्रामीणों को काफी समझा बुझाकर कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया मृतक की तीन छोटी-छोटी पुत्रियाँ हैं।जिनके भरण-पोषण तथा उनके रहने सहने की चिंता को लेकर परिजनों ने आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की है।