*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। बिलग्राम क्षेत्र के हीरापुर निवासी समाजसेवी मोहम्मद इरशाद को समाजवादी लोहिया वाहिनी का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। मनोनयन पत्र में दर्शाया गया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एवम समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामकरन निर्मल के अनुमोदन एवम समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष फैजान अहमद फैजी” के द्वारा जिला उपाध्यक्षा मनोनीत किया जाता है। जिला अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह उर्फ वीरे यादव ने मोहम्मद इरशाद से उम्मीद जताई है कि वो सपा की नीतियों एवम सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाते हुए संगठन को और अधिक बल तथा गतिशीलता प्रदान करेंगे।