मल्लावां हरदोई ।। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशों को ठेंगा दिखाने से बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं । मतदाता जागरूकता रैली को मजाक बनाते हुए फोटो सेशन कर इतिश्री कर दिया गया ।
ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रभावती की अध्यक्षता में विद्यालयों के यू – डायस व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों को एक दिवसीय व तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा था । प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । मतदाता जागरूकता रैली में खंड शिक्षा अधिकारी प्रभावती की अगुवाई में काफी संख्या में शिक्षक बैनर पड़कर मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर ब्लॉक संसाधन परिसर से बाहर निकलते हुए कटरा बिल्हौर मार्ग पर रैली पहुंचते ही फोटो सेशन कर मतदाता जागरूकता रैली की खानापूर्ति करते हुए इतिश्री कर ली गई । जबकी जिला निर्वाचन अधिकारी के सख्त निर्देश हैं की मतदाता जागरूकता रैली को विभिन्न प्रमुख स्थानों पर निकली जाए जिससे मतदान को लेकर लोग जागरुक हों । लेकिन सभी आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए ब्लॉक संसाधन केंद्र से महज 100 मीटर दूर जाकर रैली समाप्त कर दी गई।