महफ़िल ए सिमा में आये कव्वालों ने समा बांधा जिक्र ए औलिया में मौलाना शम्श तबरेज खाकी ने सूफीज्म पर रोशनी डाली
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई।। नगर के मोहल्ला मैदानपुरा में 3 दिवसीय उर्स जहूरी सोमवार से शुरू होकर 18 अप्रैल बुधवार को खत्म हुआ। उर्स का आगाज़ 15 तारीख सोमवार की रात तिलावत कुरान से हाफिज रिजवान ने शुरुआत की थी जिसके बाद मिलाद की महफिल में कन्नौज से आए मौलाना शाहनवाज साहब ने तकरीर की उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के नक्शे कदम पर उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर हम अपनी जिंदगी को कामयाब बना सकते हैं
उसके बाद मौलाना शम्स तबरेज खाकी जहूरी की दस्तारे मुबारक की रस्म अदा की गई दूसरे दिन 16 तारीख को बाद नमाज़ ए ज़ोहर फनाफिश्शेख मखदूम हजरत जहीरूद्दीन शाह अलमारूफ छोटे मियां साहब रहमतुल्लाह अलैह का कुल शरीफ हुआ तीसरे दिन सुबह बाद नमाजे फजर कुरआन खानी हुई 9:00 बजे जिक्रे औलिया ए पाक व मुशायरे का आयोजन किया गया जिसमें हुजूर बिलग्रामी करार हैदर बिस्मिल बिलग्रामी कमरुल खान कमर बिलग्रामी व
असगर बिलग्रामी ने हजरत छोटे मियां रहमतुल्ला अलैह की शान में मन्क़बत पेश की उसके बाद मौलाना शम्स तबरेज खाकी जहूरी ने बुजुर्गों की हयात मुबारका पर रोशनी डाली3:00 बजे गागर का जुलूस निकाला गया रात को 9:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक कव्वाली का प्रोग्राम चला जिसमें बोबी कव्वाल संडीला कमालुद्दीन कव्वाल फर्रूखाबाद मारूफ कव्वाल सन्डीला ने बुजुर्गों की शान में कव्वालियां पढ़ीं और 4:00 बजे सुबह आखिरी कुल शरीफ हुआ जो कि हज़रत अनीस मियां की दुआ के बाद प्रोग्राम खत्म हुआ और मुरीदीन व मोतकदीन को तबर्रूक तकसीम किया गया इस मौके पर खासतौर से अफसर मियां ज़हूरी अख्तर हुसैन ज़हूरी डॉ रफत हुसैन ज़हूरी असग़र ज़हूरी बिलग्रामी के अलावा नगर के तमाम मोअज्जज़ लोगों ने शिरकत की।