हरदोई मल्लावां ।। लोक सभा चुनावों को लेकर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ कस्बे के प्रमुख मार्गों में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया ।
रविवार की शाम को पुलिस अधीक्षक के.सी. गोस्वामी के नेतृत्व में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ कस्बे के बड़ा चौराहा हरदोई रोड़ , उन्नाव रोड़, राघौपुर रोड संडीला रोड़ के अलावा नगर की प्रमुख गलियों में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया। इस दौरान मॉक ड्रिल में रबर बुलेट गन, टियर स्मोक , हैंड ग्रेनेड, समेत अन्य शस्त्रों की जानकारी दी गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। चुनाव में अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नपेंद्र सिंह, एलआईयू इंस्पेक्टर श्रीश शर्मा समेत मल्लावां, माधौगंज, बिलग्राम सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।