बिलग्राम, हरदोई: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम में ‘स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार’ अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। विधायक आसीष सिंह आशू ने शिविर का उद्घाटन किया और जन प्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की। शिविर में आयुर्वेद, यूनानी, एलोपैथी और होम्योपैथी चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की, टीबी रोगियों को पोषण पोटली और फाइलेरिया रोगियों को किट दी गई। रक्तदान शिविर में 5 लोगों ने रक्तदान किया। विधायक ने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहा है, जिसके तहत मातृत्व लाभ वितरण और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। सरकार निशुल्क जांच और दवाएं उपलब्ध करा रही है। विधायक ने 5 टीबी मरीजों को गोद लिया और पोषण पोटली वितरित की। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनिल राठौर, सीएचसी इंचार्ज डॉ. राजेंद्र कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।















