हरदोई के बिलग्राम में सोमवार को पुलिस ने सराफा व्यापारियों के साथ एक बैठक की। यह बैठक दीपावली के त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इसमें थाना प्रभारी और कस्बा प्रभारी ने व्यापारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने व्यापारियों से कहा कि वे त्योहार के दौरान बाजार में संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने जोर दिया कि दुकानदार अपनी दुकानों के आसपास ऐसे किसी भी व्यक्ति पर ध्यान दें जो किसी घटना को अंजाम दे सकता है। राय ने बताया कि त्योहारों में भीड़भाड़ वाली जगहों पर चोर-उचक्के सक्रिय हो जाते हैं, इसलिए सभी दुकानदार अपनी दुकानों में कैमरे लगवाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

कस्बा प्रभारी अजय तोमर ने सराफा व्यापारियों को आगाह किया कि यदि वे बैंक में बड़ी नकदी लेकर जा रहे हैं, तो इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस उन्हें सुरक्षित बैंक तक पहुंचाएगी ताकि दीपावली के दौरान सक्रिय चोर-लुटेरों द्वारा किसी घटना को रोका जा सके। तोमर ने सभी व्यापारियों को अपना संपर्क नंबर भी दिया और किसी भी छोटी-मोटी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को देने को कहा। इस बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, हरिनाम कुशवाह, गनेश नारायण कपूर अखिल कपूर, मनोज, दिलीप, अश्वनी, रवि प्रकाश, अवधेश सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।













