November 12, 2025 2:49 am

बिलग्राम से साइबर सुरक्षा अभियान की शुरुआत: जागरूकता वाहन को दिखाई गई हरी झंडी

हरदोई। बिलग्राम चौराहे पर सोमवार को पुलिस और प्रशासन ने मिलकर एक विशेष साइबर जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर साइबर जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों में जाकर लोगों को साइबर अपराधों से बचाव के लिए शिक्षित करेगा। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी बिलग्राम, एन राम क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सिंह, थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय और मिशन शक्ति प्रभारी अजय तोमर ।
साइबर अपराध प्रभारी हाकिम सिंह उपस्थित रहे अधिकारियों ने बताया कि यह वाहन गांव-गांव पहुंचकर लोगों को ऑनलाइन ठगी, फर्जी लिंक, बैंकिंग धोखाधड़ी, OTP साझा करने के खतरे और सोशल मीडिया पर होने वाली धोखाधड़ी से बचने के तरीके बताएगा। क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सिंह ने कहा, आज के डिजिटल दौर में साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है। अनजान कॉल्स या लिंक्स पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें।” थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने जोड़ा, “पुलिस विभाग साइबर अपराधों को रोकने के लिए निरंतर प्रयासरत है और यह अभियान उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” वहीं, मिशन शक्ति प्रभारी अजय तोमर ने जोर देकर कहा, “सतर्कता ही साइबर अपराधों के खिलाफ सबसे मजबूत हथियार है। हर व्यक्ति को न केवल स्वयं जागरूक होना चाहिए, बल्कि अपने परिवार और समुदाय को भी जागरूक करना चाहिए।”यह अभियान क्षेत्र में साइबर अपराधों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें