हरदोई। बिलग्राम थाना क्षेत्र के हैबतपुर गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें पारिवारिक विवाद के बाद एक पति ने अपनी पत्नी पर गर्म दूध फेंक दिया, जिससे महिला का हाथ गंभीर रूप से झुलस गया। पीड़िता रामतारनी (35 वर्ष), जो अनुज की पत्नी हैं, ने बताया कि सुबह उनके और पति अनुज के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। गुस्से में आकर अनुज ने गर्म दूध से भरा बर्तन उनकी ओर फेंक दिया, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में रामतारनी बिलग्राम कोतवाली पहुंची और अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि पीड़िता को तत्काल मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और उनकी शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा, “मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ शीघ्र ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।













