खाने का सामान व ज़ेवर जलकर राख
बिलग्राम हरदोई। । तहसील क्षेत्र के ग्राम बघियारी में सुधीर सक्सेना, पुत्र राम भरोसे, की दुकान व मकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इस हादसे में उनके घर में रखी शक्कर की बोरी, मैदा, रिफाइंड तेल, सौर ऊर्जा की प्लेटें , दो बैटरी, बैग में रखी नकदी और जेवरात सहित अन्य कीमती सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के समय घर में केवल बच्चे मौजूद थे, जिसके चलते वे समय पर अग्निशमन विभाग को सूचित नहीं कर पाए। आग की लपटें देखकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, और प्रशासन ने पीड़ित परिवार को सहायता का आश्वासन दिया है।















