समस्याओं का त्वरित निपटारामहिलाओं को सरकारी योजनाओं और अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक
बिलग्राम (हरदोई)। शनिवार को बिलग्राम तहसील में एडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी की अध्यक्षता में जन समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपेंद्र, उप जिलाधिकारी बिलग्राम, क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सिंह, खंड विकास अधिकारी (माधवगंज, सांडी, बिलग्राम) सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में आम जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया और उनके समाधान के लिए त्वरित निर्देश जारी किए गए।

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही, कई महिलाओं को राशन कार्ड और खतौनी जैसी सुविधाओं का लाभ भी प्रदान किया गया।एडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का निपटारा 10 दिनों के भीतर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लंबित प्रार्थना पत्रों पर तुरंत कार्रवाई करने और शिकायतकर्ताओं के साथ नियमित संवाद बनाए रखने पर जोर दिया, ताकि लोगों को समय पर समाधान की जानकारी मिल सके।















