अज्ञात के साथ जाने का संदेह
बिलग्राम । बिलग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव की 12वीं कक्षा की छात्रा, जो गांव के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती है, 18 अक्टूबर 2025 को सुबह 9 बजे घर से स्कूल के लिए निकली, लेकिन स्कूल नहीं पहुंची और न ही घर लौटी। छात्रा की छोटी बहन के स्कूल से लौटने पर पता चला कि वह स्कूल नहीं गई। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। स्कूल में भी जानकारी मिली कि वह उस दिन नहीं आई। पिता ने तहरीर में बताया उनकी पुत्री लापता है उनके द्वारा जांच करने में पता चला कि छात्रा ने 15 अक्टूबर 2025 को मेउरा मोड़ के जनसेवा केंद्र पर एक मोबाइल नंबर से बात की थी और पैसे जमा किए और निकाले थे। उन्हें संदेह है कि वह इसी नंबर के धारक, जो संभवतः एक लड़का है, अपने साथ ले गया है। परिजनों ने थाना प्रभारी बिलग्राम से शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अरविंद राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है छात्रा को जल्द बरामद किया जाएगा।















