शासन की मनसा अनुरूप कार्य करने के दिये निर्देश
हरदोई।मुख्य विकास अधिकारी,हरदोई आंकाक्षा राना द्वारा विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डा0 आशुतोष मिश्र, उप निदेशक, कृषि, श्री उमेश शाहू,जिला कृषि अधिकारी, श्री पवन कुमार सिंह, सहायक अभियंता,लघु सिंचाई श्री गिरीश चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी,हरदोई,डा0 जे0एन0 पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,हरदोई श्री एस0के0 गुप्ता, अधिशासी अभियंता,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, डा0 राम प्रकाश, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी,हरदोई, श्री प्रमोद सिंह चन्द्रौल, उपायुक्त,श्रम रोजगार,हरदोई एवं श्री राजेन्द्र कुमार श्रीवास,परियोजना निदेशक,डी0आर0डी0ए0 अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित थे। सुश्री श्रद्धा पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी,विकास निरीक्षण के समय अनुपस्थित थीं,परन्तु बाद में वह उपस्थित हो गयीं। श्रीमती बुद्धि मिश्रा,जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं थीं, कार्यालय स्टाफ द्वारा अवगत कराया गया कि वह मा0उच्च न्यायालय मंे प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने लखनऊ गयीं हैं। श्री प्रणव कुमार पाठक,जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी के पास अतिरिक्त प्रभार होने के कारण वह भी कार्यालय मंे उपस्थित नहीं थे। मो0 फारूख,परियोजना अधिकारी नेडा निरीक्षण के समय अनुपस्थित थे।निरीक्षण के समय विकास भवन परिसर में दो-तीन निष्प्रयोज्य शासकीय गाड़ियां खड़ी हुई हैं साथ ही कुछ टूटी लकड़ी की आलमारी एवं कुसियाॅं रखी हुई हैं,जिनके निस्तारण के निर्देश जिला विकास अधिकारी,हरदोई को दिये गये साथ ही अभिलेखागार का निरीक्षण कर जिन पत्रावलियों की समयावधि पूर्ण हो गयी है, उनकी बीडिंग कराने के निर्देश भी दिये गये।विकास भवन के प्रथम तल एवं द्वितीय तल पर अवस्थित कार्यालयों के जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय के सामने गैलरी में लाईट कलर से पुताई करवाते हुए प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराते हुए अनुपालन से 15 दिन में अवगत कराने के निर्देश दिये गये। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय में लिपिकों के बैठने हेतु निर्धारित मुख्य कक्ष में सीलन थी तथा कार्यालय की पुताई की आवश्यकता है। इसके साथ ही डी0आर0डी0ए0 के पीछे काफी भूमि खाली पड़ी हैं,जिसको व्यवस्थित कराकर लाॅन के रूप में विकसित कराने के साथ कार्यालय के साफ-सफाई एवं रंगाई पुताई कराकर 15 दिन में अवगत कराने के निर्देश परियोजना निदेशक,डी0आर0डी0ए0,हरदोई को दिये गये।