कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को लड़वाये
सुरसा,हरदोई।मंडल में ग्राम पंचायत की एक बैठक मलिहामऊ में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि अवध क्षेत्र मीडिया प्रभारी डॉ राजेश मिश्रा मौजूद रहे, बैठक में मुख्य अतिथि ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बैठक की शुरुआत की, बैठक में मुख्य अतिथि का स्वागत मंडल प्रभारी आजाद भदौरिया, वार्ड संयोजक धनंजय मिश्रा, वार्ड प्रभारी अभिषेक कुमार तिवारी एडवोकेट, वार्ड संयोजक श्रवण पांडेय, वार्ड प्रभारी/महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अलका गुप्ता व मंडल अध्यक्ष रजनीश वर्मा द्वारा पुष्प माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर किया गया, बैठक में मुख्य अतिथि ने कहा कि जिला पंचायत की सभी सीटों पर प्रत्याशियों को जीत दिलाकर मोदी जी व योगी जी के हाथों को मजबूत करना है सभी लोगों को सक्रिय एवं एक साथ होकर प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए गांव-गांव, क्षेत्र-क्षेत्र जाकर जनता से मिलना है, केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए कार्यों व योजनाओं को जनता के सम्मुख रखना है एवं लाभान्वित लोगों के माध्यम से जनता तक सरकारों की योजनाओं को पहुंचाना है जिससे जनता अधिक से अधिक संख्या में भाजपा से जुड़े व भाजपा के प्रत्याशियों को भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं, उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के साथ चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें नकारात्मक बातों पर विशेष ध्यान ना दें, बैठक में मंडल प्रभारी आजाद भदोरिया,वार्ड तृतीय संयोजक धनंजय मिश्रा, वार्ड तृतीय प्रभारी अभिषेक कुमार तिवारी एडवोकेट, मंडल अध्यक्ष सुरसा रजनीश वर्मा, वार्ड प्रथम प्रभारी/महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अलका गुप्ता, वार्ड प्रथम संयोजक श्रवण पांडेय, मंडल महामंत्री उमेश त्रिपाठी, मंडल उपाध्यक्ष नीरज कुमार राठौर व ग्राम पंचायत संयोजक, बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक एवं प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।