हरदोई।ब्लाक संसाधन केंद्र साण्डी पर चल रहे दो दिवसीय आधार शिला क्रियान्वयन संदर्शिका,समृद्ध मॉड्यूल एवं गणित किट पर आधारित प्रशिक्षण का मंगलवार को एडी बेसिक लखनऊ मंडल पीएन सिंह ने औचक निरीक्षण किया।जिसमे ब्लाक संसाधन केंद्र साण्डी के समस्त अभिलेखों को तथा स्टॉक रजिस्टर में दर्ज सभी प्रकार के संसाधनों का भौतिक रूप से परीक्षण भी किया।इसी के साथ बीआरसी पर सम्पन्न कराये जा रहे प्रशिक्षण का जायजा भी लिया।इस अवसर पर श्री सिंह ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उक्त शिक्षण प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारियों का क्रियान्वयन सभी को अपने विद्यालय में करना है।प्रेरक प्रदेश की संकल्पना तभी पूर्व हो सकेगी जब सभी विद्यालय प्रेरक बने।श्री सिंह प्रशिक्षकों व शिक्षकों से बात भी कि व उनके जवाबों से सन्तुष्ट दिखे।इस अवसर बीइओ राजेश कुमार द्वारा एडी बेसिक महोदय को ब्लाक साण्डी की पुस्तक ‘ज्ञानाजंलि’ भी भेंट की।आभार प्रदर्शन उस्मान खाँ ने किया।प्रशिक्षण में एआरपी सूर्यभान सिंह,अभय यादव,केआरपी सतेंद्र सिंह,अजीतशुक्ल आदि रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …