पंचायत चुनाव के चलते आबकारी महकमा पुलिस विभाग के सहयोग से चला रहा है अभियान
हरदोई। अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भुसरेड्डी के आदेश पर पंचायत चुनाव एवं आगामी होली त्योहार के मद्देनजर जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के दिशा निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आबकारी टीम द्वारा थाना पाली के ग्राम भौरापुर ,रहतोरा,परेलीकजडपुरवा तथा गदरिया में दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 60 लीटर कच्ची शराब तथा 700 किलोग्राम लहन व शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुई।बरामद शराब एवं उपकरणों को कब्जे में लेकर लहन को मौके पे नष्ट किया गया।2 व्यक्तियो पहलवान पुत्र बेचेंलाल तथा रजेश्वरी को मौके से गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 60 वा 60(२) के तहत 4 मुकदमे पंजीकृत किये गये। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक सवायजपुर अखिलेश बिहारी वर्मा आबकारी निरीक्षक शाहाबाद नेहा सिंह ,प्रधान आबकारी सिपाही वलवन्त सिंह सेंगर तथा आबकारी सिपाही पंकज कुमार, तथा पुलिस टीम से उपनिरीक्षक सुखपाल मौके पर मय पुलिस बल मौजूद रहे।