बावन,हरदोई।अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए मिशन प्रेरणा के तहत सरकार की मंशा पूरी हो,ताकि बहुत जल्द बावन को प्रेरक ब्लाक बनाया जा सके।बीईओ आईपी सिंह ने मिशन प्रेरणा से जुड़ी बातें बारीकी से समझाई।न्याय पंचायत बावन के प्राथमिक विद्यालय समुदा में शुक्रवार को शिक्षक संकुल की मासिक बैठक हुई।अध्यक्षता कर रहे बीईओ श्री सिंह ने मिशन प्रेरणा के बारे में सरकार की मंशा दोहराई।उन्होने कहा कि सभी शिक्षक पूरी ईमानदारी से अपनी-अपनी ज़िम्मेदारी निभाऐं।समझाया कि किस तरह शिक्षा चौपाल लगा कर शिक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करना है।एआरपी अभिषेक तिवारी ने कहा सभी मिलकर बावन प्रेरक ब्लाक बना सकते है।इसके लिए सभी एक होकर ईमानदारी से काम करें।सरकार की मंशा के तहत काम करना है।इस दौरान एआरपी निरूपमा सिंह, दीप्ति त्रिवेदी ने भी मिशन प्रेरणा से जुड़ी जानकारिया साझा की।शिक्षक संकुल अरुण बाजपेयी ने शिक्षा चौपाल शुरू करने पर ज़ोर दिया।शिक्षक संकुल अभिनव ने प्रिंट रिच मटेरियल को कैसे चस्पा करें,इस बारे में जानकारी दी।बैठक का आयोजन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संघमित्रा व सहायक अध्यापक अनूप सिंह ने किया।इस बीच विद्यालय परिवार के बलराम बाजपेयी,पंकज पाण्डे,रिंकू, वंदना,संध्या निगम,रजनीश स्नेह सिंह,रीता रानी व न्याय पंचायत बावन के सभी प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। इन्सेट-सुमंगला योजना पर दिया ज़ोरबावन। मासिक बैठक में कन्या सुमंगला योजना के बारे में सरकार की मंशा ज़ाहिर की गई।शिक्षक संकुल भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत सरकार ने कन्याओ के कल्याण का बीड़ा उठा रखा है।उन्होने कहा कि कन्या सुमंगला योजना के तहत पात्र बालिकाओ का अतिशीघ्र रजिस्ट्रेशन कराएं।इस कार्य मे शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …