हरदोई।देश के वीर सपूतो ने अपनी जान न्यौछावर करते हुए किस तरह देश को आज़ादी,उनकी वीर गाथाओ को नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चो ने निबन्ध की शक्ल में अपने नन्हे हांथो से उकेरा।डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को सभी परिषदीय विद्यालयो में सेमिनार,संगोष्ठी और निबन्ध प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।इसी कड़ी में बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर में प्रतियोगिताए आयोजित की गई।बाल वर्ग के बच्चो के लिए ” हमारे स्वतंत्रता सेनानी ” विषयक निबन्ध प्रतियोगता आयोजित की गई।विद्यालय की छात्रा अर्पिता सिंह,नंदिनी, शिवानी व सोनम ने निबन्ध लिख कर देश के सपूतो( स्वतंत्रता सेनानी) के शौर्य को सलाम किया।प्रधानाध्यापिका तरन्नुम खातून की मौजूदगी में शिक्षिका रेहाना नसरीन, अर्षिता सैनी, रुचि पुरी व शिक्षामित्र प्रशान्त कुमार अवस्थी ने पूरे अनुशासित तरीके से प्रतियोगिताए सम्पन्न कराई।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …