बिलग्राम पुलिस ने दो झपटमार गिरोह को पकड़ा

चार अभियुक्तों के पास से 14 मोबाइल 3 बाइक दो तमंचा बरामद

बिलग्राम हरदोई।बिलग्राम पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी सफलता प्राप्त की  कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से दो झपटमार गिरोह का भंडाफोड़ किया। जिसमें चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से काफी मात्रा में सामान बरामद किया पहली घटना साण्डी रोड पसनेर के पास से दो मोबाइल फोन झपटमारों को पकड़ा जबकि तीसरा भागने में कामयाब रहा। वहीं दूसरी घटना चांदपुर में घटी जहां से भी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। मालूम हो  कि बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से मोबाइल झपटमार सक्रिय थे जो राह चलते मोबाइल फोन से बात करने वालों को अपना निशाना बनाते थे। पिछले महीने की 19 तारीख को नगर के सांडी रोड पर रास्ता चलते अनुज किसी से बात कर रहा था तभी इन झपटमारों ने उसका मोबाइल फोन छीना और रफू चक्कर हो गये वहीं 28 फरवरी को प्रदीप कुमार का भी इन्ही झपटमारों ने मोबाइल छीना था तब से पुलिस को इनकी तलाश थी सोमवार  रात्रि प्रभारी निरीक्षक  सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक  संजय सिंह  लालवहादुर सिंह , वीरप्रताप सिंह , मय हमराह चार हेड कांस्टेबलरात्रि गस्त में मामूर थे। मुखविर खास की सूचना के आधार पर सूचना मिली कि 28.02.2021 को हुयी लूट मोवाईल फोन के साथ कुछ अज्ञात व्यक्ति देशी शराब ठेका पसनेर के पास मौजूद हैं सूचना मिलते ही मौके पर  पहुंची पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया  जबकि तीसरा भागने में कामयाब रहा। पकड़े गये दोनों झपटमारों के नाम अजय यादव पुत्र विजयपाल उम्र 21 वर्ष व अतुल पुत्र हरिश्चंद्र उम्र 19 वर्ष हैं। ये दोनों ही अभियुक्त मोहल्ला ऊंची टीला थाना सांडी के बताए गए हैं।थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इनके कब्जे से मुकदमा अपराध संख्या 148 /2021 167 / 2021 धारा 392 आईपीसी थाना बिलग्राम से संबंधित लूटा गया मोबाइल फोन , 2 तमंचा अवैध मैं 2  जिंदा कारतूस डिस्कवर मोटरसाइकिल स्कूटी बरामद किए गए हैं। वहीं दूसरी घटना में चांदपुर निकट भटठे के पास से विवेक कंजड बिलग्राम और गोपाल कंजड माधौगंज को गिरफ्तार किया गया इन लोगों के पास से माधौगंज में लूटा गया मोबाइल समेत 10 मोबाइल बरामद हुए इसके साथ ही 315 बोर तमंचा एक बाइक बरामद हुई इन दोनों के साथी मटर्रे व अजय भागने में सफल हो गये। दोनों घटित घटनाओं में चारो आरोपी जिनमें दो किशोर भी सामिल हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

खबर कमरुल खान बिलग्राम

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *